President’s Message

Home / President’s Message

माननीय सदस्यगण,

दी राज लक्ष्मी महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जयपुर की 28वीं आमसभा के बैंक प्रबन्धन की ओर से मैं आप सभी माननीय सदस्यों का हार्दिक स्वागत करती हूं। बैंक के सभी माननीय सदस्यों द्वारा बैंक की प्रगति में समय समय पर दिये गये सहयोग / मार्गदर्शन तथा प्रत्यक्ष/परोक्ष योगदान के लिये आभार व्यक्त करती हूँ।

बैंक की प्रगति पुस्तिका एवं उसमें अंकित की गई हमारी सफलता जो इस बात का प्रतीक है कि अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हुये बैंक निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। इसमें आप सबके सहयोग के लिए मैं आपकी आभारी हूँ।

जयपुर जिले में कई अन्य सहकारी बैंक्स कार्यरत है, लेकिन हमारे बैंक की हमेशा यह परम्परा रही है कि ग्राहकों को घर जैसा वातावरण एवं समय पर उपयुक्त सेवा मिले तथा ग्राहकों को बैंक के प्रति विश्वास बना रहे। बैंक के संचालकगणों का सदा यही प्रयास रहता है कि बैंक के लक्ष्यों में पारदर्शिता लाकर बैंक की चहुमुखी प्रगति करें व अपने ग्राहको को त्वरित व श्रेष्टतम सेवा प्रदान कर सके।

महिलाओं के लिए हमारी अनेक योजनाएँ प्रस्तावित हैं। संचालक मण्डल के निर्णयानुसार बैंक द्वारा अपनी सदस्याओ द वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमाओं पर 05 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जा रहा है।

वर्तमान में बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को निम्न सेवायें प्रदान की जा रही है।

1. बैंक द्वारा NEFT/RTGS की सुविधा दी जा रही है।

2. बैंक द्वारा ECS की सुविधा दी जा रही है।

3. ग्राहको को उनको लेन-देन की सूचना SMS के जरिये प्राप्त होती है।

4. ग्राहको की जमायें बीमा निक्षेप गारन्टी के तहत पूर्णतया सुरक्षित है।

5. बैंक के ग्राहको को विभिन्न ऑनलाईन पेमेन्ट्स (ATM, INTERNET BANKING, MOBILE BANKING) सम्बन्धित सुविधाएं प्रदान किये जाने की भावी योजनाएँ प्रस्तावित है।

6. बैंक केन्द्रीय सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करता है जिससे बैंक सुरक्षित लाभ प्राप्त कर सके।

7. बैंक द्वारा निवेश भारतीय रिर्जव बैंक के निर्देशानुसार ही किया जाता है।

8. बैंक में वर्चुअल अकाउन्ट्स की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है।

माननीय भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंक पर पूर्व अध्यक्षा के अनियमित कार्यों फर्जी प‌ट्टों पर ऋण देने के कारण बैंक पर 10.12.2014 से लगाये गये प्रतिबंद्धों के चलते बैंक को होने वाली आय नये ऋण पर रोक होने के कारण बाधित हो बुढी है। बैंक को ऋण वितरण की स्वीकृति 02.09.2019 से प्राप्त हुई है।

रजिस्ट्रार के आदेशों की पालना में पूर्व अध्यक्षा फिरोजा बानों सहित 63 आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 28.09.2018 को पुलिस थाना माणक चौक में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।

बैंक की यह सुदृढ़ वित्तीय स्थिति की प्रगति अति सुखद है एवं हम सबके लिए गौरव की अनुभूति कराती है।

बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. इकबाल खान द्वारा राज्य सरकार की अधिनियम अन्तर्गत सरकारी जांचो में गबन की प्रमाणित दोषी बैंक की पूर्व अध्यक्षा फिरोजा बानों द्वारा फर्जी प‌ट्टों पर किये गये डूबत ऋण खाते में युद्ध स्तर पर किये गये कानूनन अथक प्रयासों से अपने कार्यभार संभालने से लेकर आज दिनांक तक 8 करोड़ 74 लाख की डूबत ऋण खातों में वसूली की गई है, जिसके लिए हम सभी संचालकगण उन्हें धन्यवाद देते हैं।

वर्ष 1996 से पंजीकृत इस संस्था ने गत दो दशकों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस दौरान बैंक को कई कठिनाईयों / समस्याओं का सामना भी करना पड़ा व बैंक का संचालन भी प्रभावित हुआ व वर्तमान परिदृश्य में प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ रहा है, किन्तु बैंक के स्तर को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है, जिससे बैंक निरन्तर प्रगत्ति की ओर बढ़ता रहे। अभी भी बैंक के समक्ष कई विषय ऐसे हैं जिनका निराकरण होना बाकी है, किन्तु मुझे पूर्ण विश्वास है कि बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की टीम व समस्त सदस्य और ग्राहकों के सहयोग से सभी समस्याओं का निदान कर लिया जायेगा।

धन्यवाद ।
जय सहकार!

(नन्दिता राज)
अध्यक्षा